जामुड़िया। पिछले कुछ दिनों से पूरे देश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी मतदाता सूची का मुद्दा चर्चा में है। इसी क्रम मे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार राज्य मे फर्जी मतदाताओं की पहचान करने के उद्देश्य से बंगालर मत रक्षा अभियान के तहत जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को जामुड़िया के ईसीएल कुनुस्तोड़िया एरिया कार्यलय स्थित टैगोर मेमोरियल हॉल में एक ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता जामुड़िया ब्लॉक दो टीएमसी अध्यक्ष सिद्धार्थ राना ने किया।बैठक में तृणमूल कांग्रेस के राज्य संपादक वी. शिवदासन दासु,जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह,जिला परिषद सदस्या सह तृणमूल ब्लॉक दो महिला अध्यक्ष पुतुल बनर्जी,लतीफा काजी,जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस अधक्ष्य सिद्धार्थ राना,उप अध्यक्ष दिनेश चक्रवर्ती,उदीप सिंह,असित मंडल,तपसी ग्राम पंचायत के प्रधान बिणापानी बाउरी, तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष जगन्नाथ सेठ, राजू मुख़र्जी, सोमनाथ चक्रवर्ती,बीजू बनर्जी,आदित्य लाहा सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।बैठक में मतदाता सूची की सघन जांच को लेकर चिंता जताई गई।तृणमूल कांग्रेस के राज्य सचिव वी शिवदासन दासु ने कहा कि बिहार, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में जिस तरह से असली मतदाताओं के नाम हटाकर फर्जी नाम जोड़े गए, वैसा बंगाल में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से मतदाता सूची में गड़बड़ी करने की कोशिश कर रही है, लेकिन टीएमसी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर पूरी तरह सतर्क हैं।वहीं जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि अगर घुसपैठ की बात की जा रही है तो यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि वह सीमा की सुरक्षा करे।बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स जो केंद्र सरकार के अधीन है, अगर सीमा पर रोकथाम में असफल है, तो दोष राज्य सरकार पर नहीं डाला जा सकता।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी अपने असली मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और बंगाल में भाजपा की कोई चाल काम नहीं आने वाली।