रानीगंज। सावन के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी के पावन अवसर पर रानीगंज स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में मंगलवार शाम को श्री श्याम बाल मंडल की ओर से भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने भाग लिया और पूरे माहौल को भक्ति और श्रद्धा से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा श्याम और सालासर बालाजी महाराज की दिव्य ज्योत प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों, गुब्बारों और भव्य श्रृंगार से सजाया गया था, जो भक्तों के मन को आध्यात्मिक आनंद से भर रहा था। भजन संध्या की मुख्य आकर्षण रहे प्रसिद्ध भजन गायक आयुष त्रिपाठी, जिन्होंने अपने मधुर और भावपूर्ण भजनों से उपस्थित जनसमूह को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। उनकी हर प्रस्तुति पर श्रद्धालुओं ने तालियों की गूंज के साथ “जय श्री श्याम” के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर पावन अध्यक्ष विष्णु सराफ, सचिव पावन केजरीवाल सहित विमल सराफ, विनोद बंसल, अरुण राजपुरिया, राहुल केजरीवाल, ब्रिजेश अग्रवाल, संदीप शर्मा, विकास सतनालिका, अमित मारोदिया, विकास मारोदिया, शरद जगानी, विकास अग्रवाल, दीपक झुनझुनवाला, आदित्य विक्रम केजरीवाल, मुरारीलाल जोशी, पिनु शर्मा, श्रीराम शर्मा सहित अनेक श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए। कार्यक्रम का समापन मंगला आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। यह आयोजन न केवल भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि समाज में एकता, प्रेम और अध्यात्मिक चेतना के संदेश को भी मजबूत किया।