कोलकाता। प:ब प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान पर सुबोध मलिक स्क्वायर के पास से देश भर में बंगलाभाषी पर अत्याचार ओर एसआईआर के खिलाफ रैली निकाली गई।रैली राजभवन तक जाना था जो पुलिस द्वारा कोलकाता नगर निगम के पास बैरिकेड कर रोक दिया गया।कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस की धक्का मुक्की हुई और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया।कार्यकर्ताओं द्वारा बीच रास्ते पर बैठकर 30 मिनट के लिए रास्ता अवरोध किया गया।सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार लालबाजार लॉकअप ले जाया गया जिसमें महिला कार्यकर्ता भी शामिल है।रैली का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमिताभ चक्रबर्ती,युवा नेता कासिफ रेजा,आर्गन गौन,अजमल खान,रोहन मित्रा ने किया।इधर बड़ाबाजार जिला द्वारा पदयात्रा निकालकर मुख्य रैली मै शामिल हुई।भोला यादव,कालीनाथ सिंह,राजनरायन मिश्रा,संतोष सिंह,पंकज सोनकर,मो:सरफराज, हबीबुर्रहमान,परवेज खान,ददन सिंह,करण सोनकर,अकीब जहूर,मो:हुसैन,मो:फुरकान,बबलू सिंह भोला दास,राकेश साव,खालिद रजा,अमीर अली,मो:शौकीन,दीपशिखा भौमिक व अन्य सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।