रानीगंज : रानीगंज एवं बख्तारनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा शुक्रवार को बख्तारनगर हाई स्कूल परिसर में ‘सेव द गर्ल चाइल्ड’ नाम से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पश्चिम बर्दवान जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद यूनुस, डॉ अनन्या घोसाल मुखर्जी, डॉ स्वपन बिस्वास, टिंकू चटर्जी, रानीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी डॉ मनोज शर्मा, बख्तारनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक डॉ अवंती चटर्जी, संतोना साहा, सोमा बनर्जी, सुब्रतो घोषाल, सोहइका के अलावा स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव लोचन कर, शिक्षक चुनीलाल पाल और दुलाल चंद्र मंडल सहित स्कूल के विद्यार्थी व उनके अभिभावक उपस्थित थे।
इस दौरान डॉ मोहम्मद यूनुस ने बताया कि ‘सेव द गर्ल चाइल्ड’ नामक योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है, लेकिन अब इसका एक अन्य महत्वपूर्ण उद्देश्य बाल विवाह को रोकना भी बन गया है। इसी उद्देश्य से यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के अलावा पुलिस प्रशासन और शिक्षा विभाग भी सम्मिलित हुए।
उन्होंने बताया कि लोगों में अब धीरे-धीरे जागरूकता आ रही है और बाल विवाह के मामलों में कमी देखी जा रही है। अगर कहीं भी बाल विवाह की आशंका हो तो 1098 पर कॉल कर उसकी सूचना दी जा सकती है।
डॉ अवंती चटर्जी ने बाल विवाह के दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला और बताया कि यह न सिर्फ लड़कियों के मानसिक बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव डालता है। इस बारे में उपस्थित अभिभावकों और छात्रों को जागरूक किया गया।