झारखंड राज्य के टुंडी विधानसभा के विधायक मथुरा प्रसाद महतो का सम्मान नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिम बंगाल राज्य के महासचिव सहा सुरक्षा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने किया। विधायक मथुरा प्रसाद महतो जमीनी स्तर के नेता है एवं अपने क्षेत्र के विकास में अभूतपूर्व भूमिका निभा रहे है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोकप्रिय विधायक हैं। अपने क्षेत्र के लोगों के सुख दुख में हमेशा शामिल रहते हैं विधायक ने बताया कि जनता के आशीर्वाद से ही उन्हें विधायक बनने का अवसर मिला है इसलिए मैं प्रत्येक लोगों के साथ रहता हूं। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए लोगों का कहना है कि उन्हें मंत्री बनाया जाना चाहिए।