पुरुलिया : तृणमूल श्रमिक संगठन आद्रा रेलवे शहर में रेलवे प्रशासन की कई गतिविधियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन शुरू करने जा रहा है।
तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन के रघुनाथपुर नंबर 1 ब्लॉक अध्यक्ष तूफान कुमार रॉय बुधवार को आद्रा डीआरएम कार्यालय के विशाल जमावड़े और सामूहिक प्रतिनियुक्ति कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह बात ब्लॉक अध्यक्ष तूफान कुमार रॉय ने मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस श्रमिक संगठन के नेता और कार्यकर्ता कुल सात सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को दोपहर 3 बजे आद्रा बंगाली समिति की ओर से जुलूस निकालकर आद्रा डीआरएम कार्यालय का घेराव करेंगे। जुलूस का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष तूफान कुमार रॉय करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रमुख मांगों में आद्रा रेल नगरी के दुकानदारों का पुनर्वास किए बिना रेलवे की दुकानों को खाली न कराया जाए, आद्रा रेल नगरी में ओवरब्रिज और अंडरपास बनने तक रेलवे क्रॉसिंग को बंद न किया जाए, आद्रा रेलवे अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बहाल की जाएं और आद्रा मंडल की सभी यात्री ट्रेनें समय पर चलें आदि शामिल हैं। इसके अलावा, आद्रा रेल नगरी की सभी सड़कें जो बदहाल हैं, उनकी जल्द से जल्द मरम्मत की जाए। ब्लॉक अध्यक्ष तूफान कुमार रॉय ने आज कहा, ये माँगें हमारी नहीं, आद्रा की आम जनता की माँगें हैं। मेहनतकश गरीब दुकानदारों की माँगें हैं। इसलिए मैं आद्रा के सभी लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान करता हूँ।