रानीगंज। मानवता, प्रेम और भाईचारे की भावना को समर्पित संत निरंकारी मिशन द्वारा रविवार को रानीगंज एन.एस.बी. रोड, बाई एस.सी. लेन स्थित निरंकारी सत्संग भवन के परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल जिला अस्पताल के सहयोग से किया गया। इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य स्वर्गीय बाबा गुरुवचन सिंह जी महाराज की स्मृति में मानवता की सेवा को समर्पित भाव के साथ रक्तदान जैसे नेक कार्य को बढ़ावा देना है। ज्ञात हो कि 24 अप्रैल 1980 को बाबा गुरुवचन सिंह जी ने मानवता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। तभी से मिशन प्रतिवर्ष इस दिन को सेवा पर्व के रूप में मनाता है.इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक जोनल महिला संत समागम का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आई महिला श्रद्धालुओं ने भाग लिया और सत्संग के माध्यम से शांति, प्रेम और आध्यात्मिक एकता का संदेश दिया। समागम के उपरांत उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए विशेष लंगर प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी। इस अवसर पर संत निरंकारी व्यरिटेबल फाउंडेशन रानीगंज शाखा के मुखी दिलीप कुमार सिंह,संत निरंकारी व्यरिटेबल फाउंडेशन के प्रतिनिधि अखिल बन्धु कुण्डु रानीगंज शाखा के शिक्षक नवल किशोर साव,कोषाध्यक्ष गोर भगत,सहयोगी रामकुमार साव,अरविन्द साव सहित अनेक सेवादल के स्वयंसेवक और स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे।
मिशन के कार्यकर्ताओं ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें सेवा का महत्व समझाया। इस मौके पर दिलीप सिंह ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में परस्पर प्रेम,सौहार्द और सेवा की भावना को प्रबल करना है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं और सहभागी श्रद्धालुओं को इस सेवा यज्ञ में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।