जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की पड़सिया कोलियरी अंतर्गत केन्दा डंगाल इलाके में कई ऐसे क्वार्टर्स हैं जिन्हें प्रबंधन की ओर से असुरक्षित घोषित किया जा चुका है और उसके बाशिंदों को क्वार्टर खाली करने का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके देखा जा रहा है कि उसमें रह रहे लोग क्वार्टर खाली नहीं करके जोख़िम उठाकर उन्हीं में जीवन गुजर कर रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री सुभाष चंद्र मित्रा के दिशानिर्देश में पड़सिया कोलियरी प्रबंधन ने एक अभियान चलाकर उन क्वार्टर्स में रह रहे लोगों को आगामी ख़तरे के बारे में चेताते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के मद्देनज़र असुरक्षित क्वार्टर्स को तत्काल खाली कर दें। ग़ौरतलब है कि इसके लिए पड़सिया कोलियरी के मानव संसाधन प्रबंधक श्री सोराम संजय सिंह अपनी टीम सर्वश्री संजय कुमार, दीपक जायसवाल, अनिर्बान मंडल व गणेश मंडल के साथ उन क्वार्टर्स में गये, लोगों को समझाया और चिह्नित क्वार्टर्स में ख़तरे का निशान और खाली करने का नोटिस भी लगाया। इस बारे में बताते हुए श्री सोराम ने कहा कि हमें अपने कर्मियों की चिंता है और भय है कि कहीं उन क्वार्टर्स में कोई दुर्घटना ना हो जाए। इसी कारण माननीय महाप्रबंधक के आदेश पर हम स्वयं उन क्वार्टर्स के बाशिंदों से मिले और उन्हें वास्तविकता से अवगत कराया कि कैसे वे इन असुरक्षित क्वार्टर्स में रहकर अपने पूरे परिवार को ख़तरे में डाल रहे हैं। श्री सोराम ने बताया कि हमें उन परिवारों का सहयोग मिला है और आशा है कि बहुत जल्द हम उन परिवारों को असुरक्षित क्वार्टर्स से सुरक्षित क्वार्टर्स में शिफ़्ट करने में सफ़ल होंगे।