गौमाता के संरक्षण, गौसंवर्धन के उद्देश्य से गोसेवा का संकल्प, भव्य भारत का निर्माण
कोलकाता । भारत में सनातन हिन्दू धर्म के ध्वज संवाहक, गोमाता के संरक्षण के प्रति प्रेरणा देने वाले धर्म सम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज का 118 वाँ प्राकट्य दिवस आस्था, भक्ति भावना से कोलकाता में मनाया गया ।
पूर्व विधायक सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने श्रद्धालु भक्तों को स्वामी करपात्री महाराज का स्मरण करते हुए भारत हिन्दू राष्ट्र लक्ष्य के प्रति जागरूक रहते हुए वैदिक सनातन हिन्दू धर्म एवम् संस्कृति का अनुसरण करने की प्रेरणा दी । प्रमुख अतिथि बंधुगौरव ब्रह्मचारी, समाजसेवी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी, जे पी सिंह, आचार्य राकेश पाण्डेय, रामप्रसाद सराफ, डॉ. एस के अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार सुधांशु शेखर, अशोक तिवारी प्रयागराज बंसल एवम् अतिथियों, श्रद्धालु भक्तों का स्वागत शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के कृपापात्र शिष्य एवं संयोजक प्रेम चन्द्र झा, पोद्दार सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. अशोक पोद्दार, देवाशीष गोस्वामी, पिंकी गोस्वामी एवम् कार्यकर्ताओं ने किया । डॉ. प्रेम शंकर त्रिपाठी ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा इस तरह के धार्मिक आयोजनों से धार्मिक निष्ठा मजबूत होती है । परिवार में बच्चों, युवा पीढी को सु-संस्कारित करना जरूरी है । डॉ. अशोक पोद्दार ने कल्याणी में भगवान जगन्नाथ के भव्य मन्दिर, गुरुकुल गौशाला एवम् निर्माणाधीन सामाजिक सेवा प्रकल्पों की जानकारी देते हुए सभी से सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया । प्रेमचंद्र झा ने शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज के राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के माध्यम से हिंदू राष्ट्र के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की जानकारी दी । सभी वक्ताओं ने गौमाता के संरक्षण, गौसंवर्धन के उद्देश्य से गोसेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया । अशोक लाडसरिया, पुरुषोत्तम तिवारी, प्रकाश किल्ला, राजकुमार मूंधड़ा, गोकर्ण शोरेवाल, महेश आचार्य, अशोक कंदोई, शंकर बक्श सिंह, संजय सांगानेरिया, नीलेश झा, उषा गुप्ता, नमोनाथ झा, विकास पाठक, नीरज झा, जगदम्बा प्रसाद मिश्रा, हरेंद्र राय, डॉ. मायाशंकर झा, डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी, अशोक तिवारी, मिथिलेश झा, अनिल झा, पवन मिश्रा, बेला बनर्जी, राजकुमार साहू, कपिल जोशी, गोपाल मिश्रा, शोभा कांत ठाकुर चिंतामणि पांडे, रामचंद्र मिश्र, सोनी त्रिपाठी, मालती तिवारी, रमाकांत ठाकुर, अभय उपाध्याय, राम लाल अग्रवाल सहित पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनन्द वाहिनी एवम् सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।