जामुड़िया। नवनिर्मित मकान की नींव के नीचे जमीन धसान की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया, नवनिर्मित मकान की नींव के नीचे तकरीबन 60 से 70 फीट मिट्टी धस गई और एक सुरंग बन गई यह घटना जामुड़िया के वार्ड संख्या आठ के सातग्राम इलाके दुरबार क्लब मैदान से सिर्फ 20 मीटर दूर पर घाटी है.स्थानीय लोगों से पता चला कि लगातार बारिश की वजह से कल रात यह घटना हुई उन्होंने बताया कि जहां पर धसान हुआ है वहां गांव के एक परिवार द्वारा दो महीने पहले घर बनाने के लिए पिलर बनाया गया था कल रात धसान हो गया बगल में दूसरा घर भी है.ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की पुरानी खदानों और क्षेत्र में चल रहे अवैध कोयला उत्खनन की वजह से यह हादसा हुआ है। घटना की वजह से गांव के लोग आतंकी हैं घटना की खबर पाकर स्थानीय पार्षद मौके पर पहुंच गए। इस बारे में स्थानीय निवासियों ने कहा कि आज सवेरे जब वह आए तो देखा की जमीन तकरीबन 60 से 80 फीट नीचे बैठ गई है देखकर ही वह आतंकी हो गए क्योंकि आसपास और भी कई घर हैं पास एक खेलने का मैदान है जहां पर इलाके के बच्चे और युवा खेलते हैं ऐसे में इस जगह पर अगर इस तरह की घटना घटी है तो स्वाभाविक रूप से लोग आतंकी हैं उन्होंने कहा कि इससे पहले उनके गांव में इस तरह की कोई घटना नहीं घटी थी यह पहली बार हुआ है बावरी पाड़ा के एक व्यक्ति यहां पर अपना घर बना रहे थे इसलिए उन्होंने पिलर बनाया था लेकिन पिलर तकरीबन 80 फीट नीचे बैठ गया आप जो स्थिति है उन्हें नहीं लगता कि यहां पर घर बनाया जा सकता है उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पाकर स्थानीय पार्षद वहां पर आए थे उन्होंने स्थिति का जायजा लिया हालांकि अभी तक प्रशासन या ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की तरफ से कोई नहीं आया है उन्होंने कहा कि ईसीएल के कई खदान यहां पर हैं अवैध कोयला उत्खनन भी होता है इस वजह से यह घटना घटी होगी.