समस्त ग्राम कमिटी के बैनर तले 90 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी पर रखने की मांग कर सात दिनों से कर रहे थे धरना प्रदर्शन
इन्वेटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इसीएल से टेंडर लेकर कोयला निकालने का शुरू करने वाली है कार्य
आसनसोल। आसनसोल के कुल्टी थाना के नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत चिनाकुड़ी इलाके मे इसीएल द्वारा कोयला उत्खनन के लिये टेंडर पर ली गई इन्वेटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा ली गई.जमीन पर कार्य शुरू होने से पहले ही इलाके के सात से आठ इलाकों को मिलाकर एक समस्त ग्राम कमिटी बनाई गई, जो कमिटी पिछले कई महीनों से 90 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी देने की मांग पर आंदोलन कर रहे हैं, इस आंदोलन के तहत पिछले सात दिनों से धरना प्रदर्शन भी चल रहा था, जिस धरना प्रदर्शन मे इलाके की कई महिलाएं धरने पर बैठी थी, उसी दौरान धरने पर बैठी महिलाओं को धरने से उठाने के लिये नियामतपुर पुलिस फाड़ी दल -बल के साथ मौके पर पहुँच गई और उनको पहले हटाने का प्रयास किया जब वह नही माने तो बिना महिला पुलिस के नियामतपुर पुलिस फाड़ी के प्रभारी अखिल मुख़र्जी ने महिला आंदोलन कारियों पर लाठी बरसा दी, साथ ही करीब 6 लोगों को गिरफ्तार कर थाने ले गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और अविलम्ब गिरफ्तार लोगों को छोड़ने की मांग करने लगे, वहीं घटना की खबर सुन थाने मे भाजपा नेता केशव पोद्दार भी मौके पर पहुँच गए और उन्होंने महिला आंदोलन कारियों पर थानेदार द्वारा लाठी चार्ज करने का कारन पूछते हुए उनपर कार्रवाई की मांग करने लगे, साथ ही गिरफ्तार 6 आंदोलन कारियों को भी छोड़ने की मांग करने लगे यह कहते हुए, की आंदोलन करने का सबका अधिकर है, आंदोलन कोई अपराध नही होता ऐसे मे वह कैसे किसी आंदोलन कारी को गिरफ्तार कर सकते हैं.