कोलकाता । श्री केडिया सभा की ओर से श्रद्धेय पुष्करलाल केडिया एवम् सुशील केडिया (लाला) की स्मृति में स्वेच्छा रक्तदान शिविर में 156 नागरिकों ने रक्तदान किया । भागवताचार्य मालीराम शास्त्री ने अपने आशीर्वचन में श्री केडिया सभा एवम् रक्तदाताओं की मानव सेवा की सराहना की । डॉक्टर एन के सुल्तानिया ने सर्वाइकल कैंसर, ऑन्कोलॉजी एवम् कैंसर के लक्षण तथा कैंसर से सुरक्षा के लिये आवश्यक वैक्सीन लेने का निवेदन करते हुए अपने सुझाव से मार्गदर्शन किया । मनोज केडिया (आई आर एस) ने सामाजिक कुरीतियों को समाज के लिये अभिशाप बताया तथा कार्यकर्ताओं को सामाजिक सेवा कार्यों की प्रेरणा दी । लायन राम अवतार जड़िया, मनोज अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, गौतम कांकरिया एवम् अतिथि वक्ताओं ने कहा रक्तदान मानव सेवा है । कार्यक्रम का संचालन करते हुए अनुपम केडिया ने कहा 140 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत में रोगियों की चिकित्सा, उनके जीवन दान के लिये रक्त की कमी है । श्री केडिया सभा के अध्यक्ष विनोद केडिया, उपाध्यक्ष अनिल केडिया, अमित केडिया, सचिव प्रकाश केडिया, जगदीश प्रसाद केडिया, मनमोहन, गोपीकिशन, बलदेव, राजकुमार, निर्मल, अश्विनी, किशन, अनुपम, गणेश, विजय, संजीव, मयंक, सुमित, गोपी एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे । पवन, मोहन केडिया ने आभार व्यक्त किया । लायन्स क्लब ब्रेबोर्न रोड, बी एन आई मोनार्क के अध्यक्ष आकाश सिंघी, उपाध्यक्ष केशव राठी का सक्रिय सहयोग रहा ।