कोलकाता, 4 जुलाई। कोलकाता निवासी रचनाकार डा. सीमा गुप्ता को बीते दिनों साहित्य रत्न सम्मान दिया गया। मैजिक बुक आफ रिकार्ड फाउंडेशन की तरह से आयोजित एक भव्य समारोह में कई गणमान्य लोगों की मौजूदगी में डा. गुप्ता को बिल्ला (बैच), पदक, कलम, प्रमाण-पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के प्रमुख सी पी यादव ने बताया कि साहित्य (कहानी, कविता और लघुकथा लेखन) जगत में डा. सीमा गुप्ता के सराहनीय और प्रभावी कार्य को देखते हुए हमारी चयन समिति ने डा. गुप्ता को साहित्य रत्न सम्मान देने पर सहमति जताई। सम्मान ग्रहण के बाद डा. सीमा गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि यह सम्मान मेरा नहीं, बल्कि लेखनी का है। डा. गुप्ता ने चयन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं फाउंडेशन के फैसले और आज मिले सम्मान का मान रखते हुए भविष्य में और अधिक बेहतर लिखने का प्रयास करूंगी।