विकसित भारत संकल्प समारोह में बोले सिविल लाइंस विधायक
जयपुर (आकाश शर्मा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 123वां एपिसोड रविवार को सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा के नेतृत्व में शास्त्री नगर बनीपार्क में वार्ड 35 बूथ संख्य 19 खंडेलवाल वैश्य महासभा भवन एआरजी ऑडिटोरियम में सुना गया। इस बार कार्यक्रम की थीम विकसित भारत संकल्प समारोह पर आधारित थी।
प्रधानमंत्री की मन की बात के बाद समारोह को संबोधित करते हुए सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि आज मोदी सरकार 11 साल पूरे कर चुकी है और विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। कांग्रेस के लोग पूछते हैं कि 11 साल में क्या हुआ? इन 11 सालों में भारत में पीएम आवास योजना के तहत 4 करोड़ गरीबों को पक्के घर बनाकर दिए गए। इतने तो पाकिस्तान में कुल घर भी नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार प्रदेश को विकसित बनाने के लिए आपणों अग्रणी राजस्थान के संकल्प के साथ काम कर रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री की मन की बात के साथ सिविल लाइंस विधानसभा का विकसित भारत संकल्प समारोह आयोजित किया गया है।
समारोह में प्रदेश की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, मंगलम बिल्डर्स के निदेशक रामबाबू अग्रवाल, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, एआरजी ग्रुप के चेयरमैन आत्माराम गुप्ता समेत कई क्षेत्र के प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया है।
इस दौरान पूर्व विधायक नवरत्न राजौरिया, खंडेलवाल वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश तुंगा वाले, खंडेलवाल महासभा के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष संजीव कुमार कट्टा, खंडेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा जयपुर के अध्यक्ष रामकिशोर खूंटेटा, भाजपा जिला मंत्री राजेश तांबी, मंडल अध्यक्ष निखिल वर्मा, पवन सैनी, इंदु परमार, गौरव अग्रवाल, पार्षद- चेयरमैन रवि प्रकाश सैनी, चेयरमैन मनोज मुद्गल, चेयरमैन अंशु शर्मा, चेयरमैन ज्योति चौहान, चेयरमैन पवन शर्मा नटराज, पार्षद प्रत्याशी मनोज रावत, श्याम सुंदर अग्रवाल, वार्ड अध्यक्ष राजेंद्र निराणियां, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश गुर्जर समेत मंडल महामंत्री, पार्षद प्रत्याशी, विभिन्न मोर्चा, वार्ड अध्यक्ष और बूथ स्तर तक के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और मातृशक्ति उपस्थित रहीं।