
कोलकाता/आसनसोल, 28 जून (शंकर जालान)। श्री बिहारीजी सेवा समिति का 23वां बसंतोत्सव रथ यात्रा, शुक्रवार (27 जून) को धूमधाम से संपन्न हुआ। सेवा समिति की ओर से बताया गया कि गुजरात भवन में दोपहर दो बजे बाबा की दिव्य ज्योत प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ बसंतोत्सव रात दस बजे के करीब आरती और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। श्री बिहारीजी महाराज और श्री पुरुषोत्तमदास बाबा के भव्य दरबार व छप्पन भोग के समक्ष सेवा समिति के सदस्यों और बाबा सेवकों के अलावा मनोहर व्यास और विजय सोनी ने कर्ण भजन सुनकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बसंतोत्सव में शामिल होने कई शहरों से बाबा के भक्त आसनसोल पहुंच थे। धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में सेवा समिति के तमाम पदाधिकारी व सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
