पांडवेश्वर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत पांडवेश्वर थाने में रथ यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक मे पांडवेश्वर थाना प्रभारी मानव घोष, पांडवेश्वर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कृति मुखर्जी सहित कई पुलिस अधिकारी और इलाके के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे इसके|साथ ही विभिन्न रथ यात्रा कमेटी के सदस्य गण उपस्थित थे। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। सभी ने मिलकर रथ यात्रा को सफल और शांतिपूर्ण बनाने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाने का संकल्प लिया।