रानीगंज/ सिंगल पोर्ट लेप्रोस्कोपी सर्जरी के विख्यात चिकित्सक अनिरुद्ध राजकुमार रानीगंज के बांसड़ा स्क्वायर हाईवे स्थित सुभदर्शनी हॉस्पिटल में मरीजों की अत्याधुनिक सरल तरीके से सर्जरी के लिए लाए गए हैं। डॉ अनिरुद्ध राजकुमार चेन्नई एवं हैदराबाद के नामी चिकित्सक के रूप में उनकी पहचान है केवल भारत ही नहीं दूसरे देश में भी उन्होंने बेहतर चिकित्सा का परचम लहराया है। उन्होंने बताया कि स्कॉलर सर्जरी स्पेशलिस्ट्स के रूप में उनका नाम है। मरीज का गॉलब्लैडर स्टोन, अपेंडिक्स, एवं अन्य लेप्रोस्कोपी सर्जरी पद्धति के द्वारा केवल नाभि में सिर्फ सिर्फ सिंगल बॉल किया जाता है मरीज को दर्द नहीं के बराबर होता है एवं दूसरे दिन मरीज की छुट्टी दे दी जाती है। शिल्पांचल कोईलांचल में पहली बार सिंगल पोर्ट लेप्रोस्कोपी सरल पद्धति से मरीजों का ऑपरेशन अब यहां संभव है। शिल्पांचल के जन प्रतिनिधियों , व्यावसायिक प्रतिष्ठान के पदाधिकारीयों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में खुशी जाहिर की है उनका कहना है कि इस पद्धति से मरीजों को काफी आराम मिलेगा यह काफी खुशी की खबर है। एक ही चीरे के माध्यम से लेप्रोस्कोपी सर्जरी करने की अवधारणा रोगियों, सर्जनों और उद्योग के बीच समान रूप से लोकप्रिय हो रही है।डायबीटिज रिवाइवल सर्जरी लेप्रोस्कॉपिक मेटाबोलिक सर्जरी के क्षेत्र में पूरे भारत में प्रसिद्ध चिकित्सक के रूप में उनकी पहचान है