
कोलकाता । हरियाणा नागरिक संघ ने सामाजिक सेवा के अंतर्गत भीषण गर्मी में राहगीरों की सेवार्थ कॉटन स्ट्रीट में 39 दिन तक प्रतिदिन शीतल आम कैरी पानी शर्बत वितरण की सेवा सफलतापूर्वक संचालित की । सचिव गोरधन निगानिया ने बताया 2 मई से 16 जून तक सेवा शिविर का आयोजन किया गया, कार्यकर्ताओं के सक्रिय सहयोग से प्रतिदिन लगभग 1500 गिलास आम कैरी पानी शर्बत वितरित किया गया । समाज ने संघ की पहल की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक सेवा के रूप में स्वीकार किया । द्वारिका प्रसाद अग्रवाला ने कहा हम भविष्य में भी इसी तरह की सेवाएँ आप सभी के सहयोग से करते रहेंगे । बाबूलाल धनानिया, राजकुमार चांदवासिया, मनोज लुहारिवाला, सुभाष चंद जैन, श्याम सुन्दर बंसल, मोहन गोयल, गोविंद खरकिया, विकाश गोयल, कमलेश हेतमपुरिया, राधेश्याम गुप्ता, रमेश रविदास, रामेश्वर राय एवम् कार्यकर्ता सक्रिय रहे ।
