शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 83 वां प्राकट्य दिवस : राष्ट्रोत्कर्ष अभियान 

कोलकाता । श्री गोवर्द्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 83 वां प्राकट्य दिवस निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानन्द भारती महाराज, राजगुरु बीकानेर की अध्यक्षता में 22 जून को नारायण बैंक्वेट में मनाया जायेगा । शंकराचार्य के कृपापात्र शिष्य, संयोजक प्रेम चंद झा, पोद्दार सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन डॉक्टर अशोक पोद्दार ने बताया शंकराचार्य निश्चलानंद जी सनातन हिन्दू धर्म के गौरव की रक्षा के लिए आद्य शंकराचार्य की तरह पूरे भारत में भ्रमण कर रहे हैं । वे अपने प्रवचनों के माध्यम से भारत की एकता, धर्म – संस्कृति, गोरक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, विश्व शान्ति के उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी अभियान चला रहे हैं । वर्ष में 250 से अधिक दिनों तक यात्रा कर राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के प्रति भारत के नागरिकों को जागरूक कर रहे हैं । शंकराचार्य निश्चलानंद जी महाराज ऋग्वैदिक पूर्वाम्नाय गोवर्द्धन मठ, पुरी की परम्परा के 145 वें आचार्य हैं । पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी (पश्चिम बंगाल),
श्री श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा संस्थानम् की ओर से शंकराचार्य निश्चलानंद जी के प्राकट्य दिवस सोमवार 23 जून 2025 की पूर्व संध्या पर पश्चिम बंगाल की धार्मिक, सामाजिक, आध्यात्मिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आयोजित समारोह में विद्वान, संत, महात्मा, विशिष्ट समाजसेवी एवं राष्ट्रभक्त उपस्थित रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *