कोलकाता । जैन भवन एवम् अखिल भारतीय ख़रतरगच्छ युवा परिषद, कोलकाता द्वारा प्रवर्तिनी शशिप्रभा श्रीजी की स्मृति में 3 दिवसीय स्वास्थ्य सेवा शिविर में वैद्यराज विजय नाहर ने नस द्वारा सर्वाइकल, घुटने, जॉइंट, बैक लोअर एवम् कई रोगों की चिकित्सा सम्बंधित सलाह दी । अमित बोथरा ने बताया साध्वी समयक़दर्शना श्रीजी, साध्वी सम्यकप्रभा श्रीजी की प्रेरणा से एवम् साध्वी प्रियरंजना श्रीजी आदि ठाणा के सानिध्य में 15 से 17 जून तक सेवा शिविर में सैकड़ों नागरिकों ने लाभ लिया । अजयचंद बोथरा, चन्द्र कुमार बोथरा, राजेश गोलछा, अमित बोथरा, विजय गोलछा, अपूर्व बोथरा, विकास दफ्तरी, सुनील गोलछा, नवरतन सुराणा, सुनील जौहरी, मयूर बेगानी, शुभम बोथरा, वंश गोलछा, मनीष बोथरा एवम् कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग रहा ।