कोलकाता । साध्वी प्रियरंजना श्रीजी, साध्वी दिव्यांजना श्रीजी, साध्वी शुभांजना श्रीजी के सानिध्य में श्री वर्द्धमान जैन संघ में देवी – देवताओं, श्री शांतिनाथ दादा गुरुदेव एवम् सभी दादा गुरुदेव का 18 अभिषेक महापूजन आस्था, भक्ति भावना से मनाया गया । विधिकारक मुकेश भाई शाह के मार्गदर्शन में आयोजित महापूजन में श्रावक – श्राविकाओं ने श्रद्धा से पूजन किया । संघ के अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया, सचिव विजय चंद बैद, नरेन्द्र बांठिया, दिलीप दुगड़, महेन्द्र सुराणा, माणक चन्द सेठिया, संजय रामपुरिया, महेन्द्र डागा, ज्ञानचंद दुगड़, अशोक बांठिया, प्रवीण रामपुरिया, सुनील बांठिया, आशीष कोचर एवं आत्मबल्लभ सेवा मंडल के कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग रहा । मुल्तान चन्द सुराणा ने बताया 29 जून को साध्वी प्रियरंजना श्रीजी आदि ठाणा का चातुर्मास प्रवेश आदिश्वर भवन, हावड़ा में होगा ।