नूतन बाजार में भगवान जगन्नाथ का महास्नान व कलशयात्रा धूमधाम से संपन्न, उमड़ी भीड़

कोलकाता : विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी नतून बाजार स्थित श्री जगन्नाथ स्वामी नूतन बाजार मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में पूर्णिमा के पावान अवसर पर भगवान जगन्नाथ के महास्नान का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान श्री जगन्नाथ जी, भाई बलभद्र और बहन शुभद्रा तीनों का विधिवत जलाभिषेक किया गया।

इस अवसर पर भारी मात्रा में क्षेत्र की महिलाएं कलश यात्रा के दौरान गंगा नदी से सिर पर कलश लेकर मंदिर पहुंची और भगवान का जलाभिषेक किया।

इस मौके पर मंदिर मे जोड़ासाको के विधायक विवेक गुप्ता, पंडित लक्ष्मी कान्त तिवारी, स्वामी तापस महराज, राधे श्याम अग्रवाल, पार्षद विजय उपाध्याय, पार्षद पूजा पांजा, पार्षद राजेश सिन्हा, पार्षद विजय ओझा, सुरेंद्र अग्रवाल, गिरीश पार्क के थाना प्रभारी हेरेक दलपति, भोला प्रसाद सोनकर, अभिदुय दुगड़, विनोद केडिया,सुशील जैन, चांदरत्न लखानी,सुशील चौधरी, पवन फतेहपुरिया एवं अन्य अतिथीगणों ने प्रभु को स्नान कराया। सत्यनरायण तिवारी ने अपने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध किया, कार्यकर्म का संचालन महावीर रावत ने किया। इस महास्न्नान यात्रा में क्षेत्र के काफी लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

श्री जगन्नाथ स्वामी नतून बाजार मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक मनोज पराशर मंदिर ट्रस्ट कहा कि हर वर्ष यहां पूजा भव्य रुप से आयोजित की जाती है। इस वर्ष भी महास्न्नान के साथ भव्य पूजा की शुरूआत हो चुकी है। जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मान्यता है कि महास्नान के बाद भगवान अस्वस्थ हो जाते हैं। इस कारण वे एकांतवास में रहते हैं। गर्म कपड़ों में उन्हें सिंहासन से उतार कर बिस्तर मे लेटा दिया जाता है। इसके साथ ही उन्हें मधू, मिश्री,तुलसी पत्ता आदि से निर्मित औषधि दी जाती है। इसके बाद भगवान स्वस्थ्य होते हैं। इस क्रम में यही क्रिया कलाप यहां चल रहा है। प्रसाद वितरण के बाद भक्तों में भंडारा का आयोजन किया गया। आगामी 27 जून को स्वस्थ्य होने के बाद वे रथ पर सवार हो कर घूमने निकलेंगे। इस दौरान वे अपनी मासी के घर जायेंगे। जहां रहने के बाद पूनः 5 जुलाई को उल्टा रथ के माध्यम से वह अपने घर लौटेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तपन राय, तारक डे, संजय सोनकर, देवेंद्र गुप्ता, सचिन सोनकर, बापी प्रकाश हलदार, लक्ष्मण सोनकर, अशोक भट्टाचार्य, स्नेह कुमार, सुरेश केसरी समेत अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?