सत्संग भवन में गुरु गीता पर प्रवचन, कथा 20 से 27 जून तक

कोलकाता । निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज, राजगुरु बीकानेर के श्रीमुख से गुरु गीता पर प्रवचन, कथा 20 से 27 जून तक सत्संग भवन में होगी । गुरु गीता, हिंदू धर्म का एक पवित्र ग्रंथ है जो भगवान शिव और पार्वती के संवाद के रूप में है । इसमें गुरु की महिमा और भक्तों को मार्गदर्शन का वर्णन है । गुरु के मार्गदर्शन में भक्त आध्यात्मिक ज्ञान और मोक्ष प्राप्त कर सकता है । स्वामी विशोकानंद भारती महाराज का आगमन सत्संग भवन में दिनांक 20 जून को होगा । सत्संग भवन के ट्रस्टी पण्डित लक्ष्मीकांत तिवारी, दीपक मिश्रा ने भक्तों से समय पर पधार कर गुरु गीता प्रवचन श्रवण कर अक्षय पुण्य अर्जित करने का निवेदन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?