कोलकाता । भारतीय सेना में नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अग्निपथ के खिलाफ शनिवार को भी राजधानी कोलकाता के हाजरा मोड़ पर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने यहां पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की है। माकपा के संगठन डीएसओ-डीवाईओ की ओर से विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। इस योजना को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की गई। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाना शुरू कर दिया था जिन्हें रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ जमकर धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई। कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि एक से डेढ़ घंटे के बाद हालात सामान्य हो गए थे।