डोमकल में भीषण बम विस्फोट, प्रवासी मज़दूर की मौत,चार हिरासत में

 

मुर्शिदाबाद, 12 जून । जिले के डोमकल इलाके में बुधवार देर रात हुए जोरदार बम विस्फोट से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लेबुगाड़ा इलाके के एक मैदान में बम बनाते समय विस्फोट हुआ, जिसमें 30 वर्षीय प्रवासी मजदूर चांदू शेख उर्फ शफीकुल की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके को दहशत के साये में ला दिया है।

मृत युवक अपने घर के पास ही एक खुले मैदान में बम तैयार कर रहा था। इसी दौरान एक ज़ोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के इलाकों तक उसकी गूंज सुनाई दी। स्थानीय लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही डोमकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से बम निर्माण से जुड़े कई उपकरण बरामद किए।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आई है कि बम बनाते समय लापरवाही के कारण विस्फोट हुआ। पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

मृतक के पिता मिन्नत अली ने बताया कि उन्होंने खुद अपने बेटे को घायल अवस्था में टोटो में बैठाकर बहारमपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि उनके बेटे की किसी से कोई निजी दुश्मनी नहीं थी।

घटना के बाद माकपा नेताओं ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह घटना सत्तारूढ़ दल के भीतर चल रही गुटबाजी और चुनावी हथियारों के संग्रहण की रणनीति का हिस्सा है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि मामले की पूरी जांच पुलिस कर रही है और इसका राजनीति से कोई संबंध नहीं है। घटना के बाद लेबुगाड़ा और आसपास के इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है तथा इलाके की निगरानी और तेज कर दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?