
रानीगंज। यूनाइटेड फोरम ऑफ आल आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन प्रतिनिधियों ने रानीगंज के टीडीबी कॉलेज मे कॉलेज के टीचर इंचार्ज के साथ मुलाकात की और 16 तारीख को कॉलेज में जो घटना घटी थी उसके परिपेक्ष में कुछ मांगे टीचर इंचार्ज के सामने रखे गए इस बारे में संगठन के नेता धर्मदास किसकु ने बताया कि 16 तारीख को रानीगंज के इस कॉलेज में जो घटना घटी थी उसके परिपेक्ष में आज उन्होंने कालेज के टीचर इंचार्ज से मुलाकात की और कुछ मांगे सामने रखी उन्होंने कहा कि सबसे पहले मां जो उनके द्वारा टीचर इंचार्ज के सामने रखी गई वह यह की कॉलेज में सिर्फ पार्सल किसकु नहीं बल्कि सभीशिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी कॉलेज के छात्र द्वारा मीडिया के सामने जो बयान दिया गया था जिससे शिक्षकों के सम्मान पर आंच आई थी उसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी होगी। जो कॉलेज के छात्र नहीं है ऐसे बाहरी तत्वों को कॉलेज में आने से रोकना होगा वहीं उन्होंने कहा कि कॉलेज में छात्र संसद का चुनाव नहीं हुआ है लेकिन फिर भी कॉलेज का यूनियन रूम खुला रहता है उन्होंने कहा कि अन्य विभिन्न कॉलेज जहां पर छात्र संसद के चुनाव नहीं हुए हैं वहां पर कॉलेज का यूनियन रूम बंद रहता है इसलिए यहां पर भी यूनियन रूम को बंद रखना पड़ेगा धर्मदास किसको ने बताया कि ऐसे ही विभिन्न मुद्दों पर आज टीचर इंचार्ज से मुलाक़ात की गई और 7 सुत्री मांगों के समर्थन में सकारात्मक माहौल में हुई और टीचर इंचार्ज ने बताया कि 12 जुलाई को कॉलेज के जनरल बॉडी मीटिंग होगी उसमें यह सारे मुद्दों को उठाया जाएगा। धर्मराज किसको ने बताया कि 12 तारीख को अगर इन मुद्दों पर कोई सकारात्मक कम नहीं उठाया जाता तो आने वाले समय में वह बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। इस बारे में जब हमने कॉलेज के टीचर इंचार्ज से बात की तो उन्होंने कहा कि आज आदिवासियों की तरफ से एक संगठन ने 16 तारीख को कॉलेज में एक अवांछित घटना के परिपेक्ष में उनसे बात की और ज्ञापन सोपा उन्होंने कहा कि उन्होंने संगठन के लोगों को बताया कि 12 जून को कॉलेज के गवर्निंग बॉडी की बैठक होगी उसे बैठक में ज्ञापन में जो बातें हैं उन्होंने कही है उन बातों के साथ-साथ जो बातें अपने मौखिक रूप से बातचीत के दौरान कही है उन बातों को भी रखा जाएगा और गवर्निंग बॉडी जो भी फैसला करेगी उसे वह लागू करेंगे उन्होंने बताया कि वह कॉलेज के प्रिंसिपल नहीं है सिर्फ टीचर इंचार्ज है इसलिए वह कॉलेज में कोई बड़ा फैसला नहीं ले सकते गवर्निंग बॉडी जो उन्हें फैसला लेने के लिए कहेगी वही फैसला वह ले सकते हैं। यूनियन रूम को बंद करने का फैसला सिर्फ गर्वनिंग बॉडी ले सकती है इसका अधिकार उन्हें नहीं है अगर गवर्निंग बॉडी यूनियन रूम बंद करने को रहेगी तो वह बंद कर देंगे
