पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ‘घर-घर सिंदूर अभियान’ को लेकर करारा हमला बोला है. लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि BJP भारतीय संस्कृति और पवित्र परंपराओं का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रही है.
सीएम भगवंत मान ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब वोट मांगने के लिए सिंदूर का सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने सिंदूर का भी मजाक बना दिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ‘वन नेशन, वन हसबैंड’ BJP की नई योजना है?
क्या है पूरा मामला?
मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान उन खबरों पर आधारित था, जिनमें दावा किया गया कि BJP कार्यकर्ता हाल ही में सफल रहे ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों के बाद घर-घर जाकर महिलाओं को सिंदूर बांट रहे हैं. हालांकि, बीजेपी ने ऐसे किसी अभियान के संचालन से इनकार किया है.
भगवंत मान ने तंज कसते हुए कहा कि वे कह रहे हैं कि हर घर में सिंदूर भेजेंगे. अगर आपके घर में सिंदूर आया, तो क्या आप मोदी जी के नाम पर सिंदूर लगाएंगी? क्या ‘वन नेशन, वन हसबैंड’ अब आपकी नई स्कीम है?
आप नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान से पहले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी BJP पर तीखा प्रहार किया था. उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए पूछा- दो चुटकी सिंदूर का महत्व आप क्या जानें मोदीजी? उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में सिंदूर एक महिला की मर्यादा, आत्मसम्मान और अपने पति की लंबी उम्र का प्रतीक होता है. लेकिन अब केंद्र सरकार ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’, ‘वन नेशन, वन लीडर’ के बाद ‘वन नेशन, वन हसबैंड’ की तरफ बढ़ती दिख रही है.
कांग्रेस और विपक्षी दलों का समर्थन
इस पूरे प्रकरण ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. केरल कांग्रेस ने एक व्यंग्यात्मक पोस्टर जारी किया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी को ‘वन नेशन, वन हसबैंड’ के टैगलाइन के साथ दिखाया गया. पोस्टर में ये भी जिक्र था कि 9 जून से एक महीने तक चलने वाले सिंदूर अभियान के तहत BJP सांसद प्रतिदिन 15-20 किमी की पदयात्रा करेंगे.