अंडाल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने यात्रियों की सुविधा के लिए शुक्रवार को अंडाल के काजी नजरूल एयरपोर्ट पर ‘मेय आई हेल्प यू’ शिविर की शुभारंभ की गई। शिविर का उदघाटन आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम ने किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि वर्तमान में अंडाल में काजी नजरूल हवाई अड्डे से छह उड़ानें हैं, अर्थात् बैंगलोर, मुंबई, गुवाहाटी, चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली। अंडाल फिलहाल एयरपोर्ट की वजह से देश के इन छह जगहों से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की पहल पर अंडाल एयरपोर्ट पर ‘मेय आई हेल्प यू’ सेंटर स्थापित किया गया है। ताकि एयरपोर्ट पर यात्रा करने वाले सभी यात्रियों की सुविधा हो सके। इस हवाईअड्डे पर देर रात कई उड़ानें भी होती हैं, इसलिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय ने यह विचार किया है। ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यात्री इस बात से खुश हैं कि एयरपोर्ट के अंदर ऐसा पुलिस स्टेशन बनाया गया है।