


कोलकाता/नई दिल्ली। देश की राजनीतिक राजधानी नई दिल्ली में बीते दिनों शहीद भगत सिंह अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। लि मेरिडियन होटल में आयोजित सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण रहा तीन लोगों को डी. लिट की मानद उपाधि देना और देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को शहीद भगत सिंह अवार्ड दिया गया। आयोजकों में से एक कबीर टाइगर ने बताया कि अतिथियों के रूप में दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह, सांसद मनोज तिवारी, अवकाशप्राप्त पुलिस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद गौतम के अलावा कमलेश चौधरी, ज्योति शर्मा और राकेश वशिष्ठ उपस्थित थे। पत्रकार शंकर जालान और रचनाकार डा. सीमा गुप्ता समेत कई लोगों को शहीद भगत सिंह अवार्ड के तहत प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र दिया गया।