कोलकाता । भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने अग्नीपथ प्रदर्शनों के पीछे गहरी साजिश होने की आशंका जाहिर की है। शुक्रवार को मिजोरम रवाना होने से पहले दिलीप घोष ने कहा कि नुपूर शर्मा की टिप्पणी को लेकर हो अथवा अग्निपथ को लेकर, हर एक प्रदर्शन के पीछे साजिश है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है इसलिए किसी भी बहाने से देश को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो भी निर्णय लिया है वह ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि पहले के मुकाबले अधिक संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा और उन्हें बेहतर ट्रेनिंग देकर जीवन में सफलता के नए मौके दिए जाएंगे। इसके खिलाफ भी पूरे देश में उग्र प्रदर्शन तोड़फोड़ आगजनी निश्चित तौर पर बिना बड़ी साजिश के संभव नहीं है।