कोलकाता ! पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान पर प्रभारी गुलाम अहमद मीर,अम्बा प्रसाद,प्रदीप भट्टाचार्य की उपस्थिति में सभापति शुभांकर सरकार के नेतृत्व में बिशन सारणी स्थित स्वामी विवेकानंद के मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर पूर्व सेना अधिकारियों का सम्मान कर तिरंगा यात्रा निकाली गई शहीद कप्तान कणाद भट्टाचार्य के घर के समीप तक।रैली मै उपस्थित थे संतोष पाठक(पार्षद),अभिजीत मुखर्जी,अमिताभ चक्रवर्ती,तापस मजूमदार,मो:मुख्तार,रासु दत्ता,क़म्मरुजमान व अन्य नेतागण।इधर बड़ाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जुलूस निकाली गई जो बड़ाबाजार के विभिन्न मार्गों से होते हुए मुख्य यात्रा में शामिल हुई।जुलूस में भोला यादव,रविन्द्र तिवारी,कालीनाथ सिंह,शमीमअख्तर,बिपिन सिंह,दया शंकर मिश्रा,सुभाष सिंह,उत्तम सोनकर,शिवराज बाल्मीकि,परवेज़ खान,पंकज सोनकर,विक्रम सिंह,मो:सरफराज,रोहित पाठक,ददन सिंह,मो:हुसैन,विनोद मिश्रा,अंजनी दुबे,अवधेश पांडे,खालिद रेजा,अंजित सिंह,सोनू ठाकुर,रशीद मल्लान,गुड्डू खान, व अन्य सैकडों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।