कुमारधुबी। धनबाद के लड़ाकू सांसद ढुल्लू महतो के सान्निध्य में जल्द ही कुमारधुबी स्टेशन पर धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस और वनांचल एक्सप्रेस के ठहराव से स्थानीय यात्रियों में अपार खुशी और प्रसन्नता देखी जा रही है। इस तथ्य को सांसद ढुल्लू महतो ने रेल मंत्री के साथ गम्भीरता से पेश किया। कुमारधुबी के स्थानीय युवा नेता अभिमन्यु ने इसका समर्थन देते हुए कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कदम है और इससे यहां के यात्रियों को बराकर या चित्तरंजन जाकर ट्रेन पकड़ने की आवश्यकता नहीं होगी। सांसद महतो ने भी रेल मंत्री के साथ ट्रेन के ठहराव और वहां की स्थानीय समस्याओं और कठिनाइयों को उजागर किया और आश्वाशन भी दिया कि दोनों ट्रेनें कुमारधुबी में रुकेंगी। इस सुखबर से स्थानीय लोगों और यात्रियों में अपार हर्ष और उत्साह देखने को मिल रहा है और लोगों ने सांसद ढुल्लू महतो और रेल मंत्री की इस सराहनीय कदम की बहुत प्रशंसा भी की।