रानीगंज/ आसंसोल हेड पोस्ट ऑफिस के काउंटर क्षेत्र में ग्राहकों तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, आसनसोल और निवा बूपा की संयुक्त साझेदारी से, रानीगंज स्थित सुभदर्शिनी हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में लगभग सौ लोगों ने अपनी प्राथमिक स्वास्थ्य जांच करवाई। डाक विभाग के इस जनहितैषी कार्यक्रम की लोगों ने भरपूर सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का आग्रह डाक विभाग से किया।
इस कार्यक्रम को हर प्रकार से सफल बनाने हेतु, आसनसोल डाक मंडल के वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री अंशुमान ने सभी का हृदय से आभार प्रकट किया। इस आयोजन के अवसर पर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के प्रबंधक श्री राजीव रंजन, आसनसोल प्रधान डाकघर के प्रधान डाकपाल श्री विमल रॉय, सहायक डाक अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सम्राट सेन गुप्ता तथा निवा बूपा के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।