कुल्टी। पश्चिम बंगाल आसनसोल के कोलतोड़ा स्थित मदरसा में इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राज्य उपाध्यक्ष मोहम्मद समीर के नेतृत्व और लाइफ लाइन हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ जांच शिविर में शुगर जांच एवं ब्लड प्रेशर ECG किया गया। वहीं 100 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस मौके करी साहब,मोहम्मद इल्यास मोहम्मद तनवीर, दुलाल शर्मा मौजूद थे। इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स काउंसिल की राज्य उपाध्यक्ष मोहम्मद समीर ने कहा कि इस तरह के शिविर से लोग जागरूक भी होंगे। वहीं गरीब लोग पैसे के अभाव में बीमार होने पर भी चिकित्सक के पास नहीं जाते है, इस शिविर से उन्हें इलाज करवाने का मौका मिलेगा। सभी क्लबों को इस तरह का प्रयास करना चाहिए।