आसनसोल। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तहत हीरापुर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, त्वरित करवाई करते हुए कुछ घंटे के अंदर ही गुम हुआ बैग बरामद कर उसके असली मालिक को लौटाया। बुधवार की शाम लगभग 08:00 बजे आदित्य कुमार के पुत्र मोहन कुमार ने हीरापुर पुलिस स्टेशन में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं बर्नपुर रेलवे स्टेशन से टोटो से अपने बड़े भाई के घर रिवरसाइड टाउन बर्नपुर जा रहा था। “टनल गेट लेफ्ट” के पास टोटो से उतरने पर मुझे एहसास हुआ कि मैंने अनजाने में अपना बैग पीछे छोड़ दिया है। बैग में एक लैपटॉप, एक आईपैड, एक मोबाइल फोन, हेडफोन, चार्जर, पैसे और कुछ मूल्यवान दस्तावेज थे। बाद में मैंने पुलिस स्टेशन में घटना की सूचना दी। इसके बाद मैंने हीरापुर पीएस में गुमशुदगी की शिकायत लिखाई और ओसी हीरापुर पीएस के आदेश पर हीरापुर पीएस की एक टीम बनाई गई जिसमें एसआई अजीत कुमडू, एसआई अंजन मंडल, एसआई सुभाशीष बनर्जी एमडी जकी आलम और पीसी पार्टी हीरापुर पीएस शामिल थे रास्ते में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों ने उन्हें पहचान लिया और करीब एक घंटे के अंदर खोया हुआ बैग बरामद कर लिया गया और हीरापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक के हाथों बैग मालिक को सौंप दिया गया। बैग मिलने पर आदित्य कुमार ने पुलिस का आभार जताया और उनके काम की सराहना की।