आसनसोल । जामुड़िया विधानसभा के विधायक हरेराम सिंह को तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पश्चिम बर्दवान जिला का चेयरमैन बनाया गया है। विधायक हरेराम सिंह ने मंगलवार को आसनसोल नगर निगम पहुंचे जहाँ इन्होंने चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी तथा मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात किया। इस दौरान पश्चिम बर्दवान जिला के चेयरमैन बनने पर
दोनों ने हरेराम सिंह को बधाई दी। मेयर विधान उपाध्याय ने हरेराम सिंह का फूलों का गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया। इस मौके पर हरेराम सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें यह जिम्मेदारी दी है। उन्हें पूरा भरोसा है कि सबको साथ लेकर चलने से आगामी विधानसभा चुनाव में इस जिले में सभी 9 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई थी।