आसनसोल। आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत लछीपुर जीटी रोड पर बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं और पुरुषों ने पेयजल की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का दावा है कि वार्ड संख्या 59 और 73 इलाके मे पिछले दो से तीन वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई है,लोगों ने कई बार आसनसोल नगर निगम के मेयर से गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इससे तंग आकर स्थानीय लोग आज सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वही घटना की सूचना पाकर नियामतपुर फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों समझाने तथा सड़क जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई. इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और सड़क जाम को हटया.सड़क जाम सुबह 10 बजे शुरू हुआ और करीब आधे घंटे तक रहा