कोलकाता, 15 मई । नदिया ज़िले के तेहट से तृणमूल कांग्रेस विधायक तापस साहा का गुरुवार सुबह ब्रेन स्ट्रोक के कारण निधन हो गया। उनके निधन से परिवार का इकलौता सदस्य, बेटा साग्निक पूरी तरह से अनाथ हो गया है। साग्निक ने पहले ही अपनी मां को खो दिया था और अब पिता के निधन के बाद उसके पास कोई अपना नहीं बचा।
इस कठिन समय में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी साग्निक के लिए एक संरक्षक के रूप में सामने आए। गुरुवार को विधानसभा में तापस साहा को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए अभिषेक ने साग्निक को ढांढस बंधाया और कहा कि इस समय टूट मत जाना। खुद का ख्याल रखना। उन्होंने वहां मौजूद अन्य विधायकों से भी आग्रह किया कि वे साग्निक का ध्यान रखें, ताकि वह खुद को अकेला महसूस न करे।
ब्रेन स्ट्रोक के बाद बुधवार को तापस साहा को इलाज के लिए कोलकाता के एक निजी अस्पताल लाया गया था। लेकिन वहां उन्हें विशेष चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी। गुरुवार सुबह ही उनके निधन की सूचना सामने आई।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर तापस साहा के निधन पर गहरा शोक जताया और उन्हें एक समर्पित नेता तथा साथी बताया। गुरुवार दोपहर को विधानसभा में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम श्रद्धांजलि दी गई, जिसमें तृणमूल के वरिष्ठ नेता, विधायक और अभिषेक बनर्जी मौजूद रहे।
विधानसभा में उपस्थित रहने के दौरान अभिषेक बनर्जी कुछ समय के लिए स्पीकर के कक्ष में भी रहे। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने वहां उपस्थित वरिष्ठ विधायकों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और सभी से अनुरोध किया कि वे अपना स्वास्थ्य ठीक रखें। उन्होंने कहा कि पार्टी को उनके अनुभव और मार्गदर्शन की आवश्यकता है, इसलिए सभी को खुद का ख्याल रखना चाहिए।
स्पीकर विमान बनर्जी से भी अभिषेक ने लगभग एक घंटे तक बातचीत की। हालांकि स्पीकर ने इसे केवल ‘शिष्टाचार भेंट’ कहकर टाल दिया और इससे जुड़ी किसी अन्य चर्चा पर टिप्पणी नहीं की।