आसनसोल(संवाददाता):बाराबनी ब्लॉक के जामग्राम ग्राम पंचायत अंतर्गत आदिवाशी क्षेत्र खैराबनी फुटबॉल मैदान में राज्य सरकार की दुवारे सरकार कार्यक्रम का जायजा लेने पहुँचे जिला परिषद सदस्य असित सिंह एवं जामग्राम पंचायत प्रधान केशव राउत ने कैम्प में अपनी समस्या लेकर पहुँच रहे लोगो से बात की, किसी समस्या होने पर तत्काल सम्पर्क करने की बात कही। असित सिंह ने कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर दुवारे दुवारे सरकार कैम्प लगाया गया है। क्षेत्र के लोग कैम्प में पहुँच राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे है।