रानीगंज। विश्वविख्यात नर्स फ्लोरेंस नाइटेंगल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को रानीगंज के आलू गोड़िया ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में “नर्सेज डे” मनाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों ने केक काटा और एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्र की नर्सों और अन्य स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर हेल्थ डॉ. सकैत दास ने कहा की नर्सें स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ होती हैं। उनकी सेवा भावना और समर्पण के बिना किसी भी चिकित्सा सेवा की कल्पना नहीं की जा सकती। आज का दिन हमें उनके योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने का अवसर देता है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की और दिन को सफल बनाया। वहीं स्वास्थ्य केंद्र की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी झूमा दां चटर्जी ने कहा की आज का दिन विश्व की सभी नर्सों के लिए बेहद खास है। फ्लोरेंस नाइटेंगल ने अपने जीवन को मरीजों की सेवा में समर्पित कर दिया था। उन्हीं से प्रेरणा लेकर आज की पीढ़ी की नर्सें भी इस पेशे को अपनाती हैं। जब कोई मरीज स्वस्थ होकर घर लौटता है, तो वह हमारे लिए सबसे बड़ी संतुष्टि होती है। इस अवसर पर केक काटा गया और सभी स्टाफ ने रक्तदान कर इस दिन को विशेष बनाया।