रानीगंज। रानीगंज स्थित सीताराम जी भवन परिसर में कोलफील्ड टिम्बर एंड सावमिल ओनर्स एसोसिएशन की वार्षिक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में आसनसोल-दुर्गापुर डिवीजन के सभी प्रतिनिधियों ने भाग लिया और विभिन्न अहम विषयों पर चर्चा की गई। सभा के दौरान एसोसिएशन के संगठनात्मक ढांचे, औद्योगिक समस्याओं, भविष्य की योजनाओं तथा सदस्यों के हितों को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी,सचिव प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल,सलाहकार खेमजी भाई पटेल,कैलास कयाल और किशोर पटे, कृष्णा सिंह, देवेंद्र पटेल,गुरमीत सिंह, कृष्णाकांत बनर्जी समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
सभा के अंत में एसोसिएशन की एकजुटता और सक्रियता को बनाए रखने पर जोर दिया गया तथा आगामी चुनौतियों से निपटने की रणनीति पर भी विचार किया गया। इस दौरान अध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा की वर्तमान समय में टिम्बर और सावमिल उद्योग कई प्रकार की चुनौतियों से गुजर रहा है। हमें न सिर्फ सरकार के स्तर पर अपनी बात मजबूती से रखनी है, बल्कि आपसी एकजुटता और सहयोग से इन समस्याओं का समाधान भी निकालना है। हमारा उद्देश्य न केवल उद्योग को सुदृढ़ करना है, बल्कि इससे जुड़े प्रत्येक सदस्य को सुरक्षित और सशक्त बनाना भी है। सभा के समापन पर सभी सदस्यों ने एकजुट होकर संगठन को और अधिक सशक्त बनाने तथा आगामी चुनौतियों से निपटने की रणनीति तैयार करने पर सहमति जताई।