रानीगंज/ राजस्थानी महिलाओं की संस्था सुरभि की तरफ से बांसडा काली मंदिर के पास ग्रामीण लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई लायंस क्लब के द्वारा मोबाइल गाड़ी मंगाई गई जिसमें ऑटोमेटिक भोजन गरम गरम तैयार करके ग्रामीणों को खिलाया गया। इस संस्था में अधिकतर बुजुर्ग महिलाएं हैं एवं समाज सेवा के कार्य में निरंतर प्रयासरत रहती हैं सुरभि संस्था की तरफ से मंजू संथोलिया, रजनी दारूका , दुर्गेश खेडवाल , निर्मला देवी क्याल आदि महिलाओं ने बतलाया कि सुरभि संस्था में करीब 35 महिलाएं हैं हमलोगों का प्रयास रहता है कि गरीब असहाय आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करना हर पल उनके साथ खड़े रहना सभी महिलाएं बढ़-चढ़कर सेवा के कार्य में योगदान दे रही हैं। इस मौके पर लायंस क्लब के विमल अग्रवाल ने बतलाया कि भोजन तैयार करने वाली वाहन के द्वारा हम लोग निरंतर लोगों को भोजन की सेवा देते आ रहे हैं । इस मौके पर गायत्री खेडवाल,मीनू क्याल सहित सुरभि की कई सदस्या उपस्थित थे।