बाबू कुंवर सिंह देश के लिए 80 साल की उम्र में अंग्रेजों से लड़े, आज हमें भी कमजोर वर्ग के लिए खड़े होने की जरूरत। पूर्णिमा नीरज सिंह
मैथन। श्री महाराणा प्रताप चैरिटेबल ट्रस्ट मैथन द्वारा बुधवार की देर शाम में मैथन स्टेशन क्लब में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती सह विजय उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन झरिया के पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। विजय उत्सव कार्यक्रम में मैथन, निरसा,चिरकुंडा सहित अन्य जगहों से दर्जनों की संख्या में लोगों ने बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती कार्यक्रम में भाग लिया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि आज समाज में एकजुटता की जरूरत है । अगर हम एकजुट रहेंगे तो समर्थ बनेंगे। उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह 80 वर्ष की उम्र में अपने हौसले और बहादुरी के बदौलत अंग्रेजों को करारा जवाब दिया था। आज हमें भी समाज के कमजोर वर्ग के लिए खड़ा होने की जरूरत है। कार्यक्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे समाज ने कई बलिदान दी है वर्तमान में भी देश में कश्मीर जैसे हालात न हो इसको लेकर एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए हम तैयार हैं। श्री महाराणा प्रताप चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक रुद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह हम लोगों के मार्गदर्शक हैं हम लोग समाज के कमजोर और जरूरतमंद लोगों के लिए मदद करने के लिए हमेशा आगे आना चाहिए। जनता मजदूर संघ के श्रमिक नेता सुभाष सिंह ने कश्मीर के पहलगाम घटना पर मृत व्यक्ति के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। एकजुट होकर आतंकवाद के विरुद्ध आवाज उठाने की बात उन्होंने कही। साथ ही साथ उन्होंने कुंवर सिंह के अंग्रेजों के विरुद्ध शौर्य और बहादुरी की शानदार कथन पेश की।