आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल के डुरांड हॉल मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया था, जिस कार्यक्रम मे झारखण्ड के विरोधी दल के नेता सह भाजपा के पूर्व विधायक अमर बाउरी उपस्थित हुए, इस दौरान उन्होने समारोह मे शामिल बाबा साहब के आदर्शो पर चलने वाले तमाम लोगों को तहे दिल से हार्दिक अभिनन्दन किया साथ ही कार्यक्रम के आयोजक कर्ताओं की भी खूब सराहना की और यह कहा की बाबा साहब की याद मे बाबा साहब के आदर्शो पर चलकर अपने सगे सम्बंधियों को भी उनके आदर्शो पर चलने के लिये प्रेरित करने व उनके द्वारा देश और समाज के लिये किये गए तमाम कार्यों को ऐसे कार्यक्रमो के माध्यम से जनजन तक पहुँचाने के लिये उनके अंदर नई ऊर्जा और उनको बढ़ावा देने के लिये अपील की साथ मे उन्होंने बाबा साहब के कई उपदेशयों को भी कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों के बिच साझा किया और इस कार्यक्रम के माध्यम से पुरे देश को बाबा साहब के नक्से कदम पर चलने की अपील की यह कहते हुए की बाबा साहब के आदर्शो पर चलने वाले इंसानो मे ना कोई जाती होती है और ना कोई धर्म होता है, उन्होने कहा देश मे जाती धर्म के नाम पर लड़ रहे लोगों को बाबा साहब के आदर्शो के बारे मे जानना होगा तभी देश मे शांति बहाल हो सक्ति है, अभी फिलहाल उनके नाम पर राजनीती हो रही है जो नही होना चाहिये, इस दौरान कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भाजपा नेता कृषनेन्दु मुखर्जी, सोमू दलूई, प्रिंस पाठक सहित कई अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे