रानीगंज/ भीषण गर्मी को देखते हुए पर्यावरण के ऊपर काम करने वाली संस्था फ्रेंड्स क्लब की तरफ से वाटर लगाया गया। संस्था के अध्यक्ष महेंद्र बगड़िया ने बतलाया कि हजारों की संख्या में राहगीर इस शहर में आते हैं तेज गर्मी के कारण शीतल जल मुहैया कराना इस मौसम में हम लोग का मुख्य उद्देश्य है विभिन्न चौराहे पर इस तरह की व्यवस्था की जाएगी। विशिष्ट अतिथि पवन बगड़िया ने वाटर हट का उद्घाटन किया एवं कहा कि तेज गर्मी में राहगीरों की राहत के लिए इस तरह के कैंप की जरूरत है ऐसी सेवा में सभी को भागीदार बनने की जरूरत है। संस्था के संस्थापक अनूप सराफ ने कहा कि विगत कई वर्षों से हमलोग कई प्रकार की सामाजिक एवं सेवा का काम कर रहे हैं। पर्यावरण के क्षेत्र में काफी सफलता मिली है।