बाराबनी। बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जमग्राम ग्राम पंचायत और पनोरिया ग्राम पंचायत इलाके के जर्जर रास्तों के मरम्मत के कार्य का आज शिलान्यास किया गया। बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह फीता काटकर और नारियल छोड़कर इन कार्यों का शुभारंभ किया इस मौके पर यहां बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय,बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी,जमग्राम ग्राम पंचायत प्रधान केशव रावत,पनोरिया ग्राम पंचायत उप प्रधान विश्वजीत सिंह आदि सहित अन्य उपस्थित है इस मौके पर असित सिंह ने कहा पनोरिया से मेटाला तक छह किलोमीटर लंबी और जामग्राम से ईंटागोड़ा तकरीबन साढ़े सात किलोमीटर लंबे सड़क की हालत काफी खराब हो चुकी थी आज उसके मरम्मत के कार्य का उद्घाटन किया गया।