कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में अपने पत्नी रूजीरा बनर्जी से सीबीआई की पूछताछ पर खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने पूछा है कि आखिर आज का दिन जब वह कोलकाता छोड़कर त्रिपुरा पहुंचे हैं तभी पूछताछ के लिए क्यों चुना गया है?
मंगलवार सुबह 11:30 बजे के करीब सीबीआई की टीम हरिश चैटर्जी स्ट्रीट स्थित उनके आवास पर गई थी और उनकी पत्नी से इस बारे में पूछताछ की है। इसे लेकर तृणमूल ने राजनीतिक विद्वेष की कार्रवाई का आरोप लगाया है। दूसरी और अभिषेक बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा है, “आखिर सीबीआई ने पूछताछ के लिए आज का दिन क्यों चुना? क्योंकि वे (भाजपा) नहीं चाहते थे कि मैं यहां (त्रिपुरा की राजधानी अगरतला) आउं। लेकिन कोई भी ताकत हमें नहीं रोक सकती।”
त्रिपुरा सरकार में गुंडाराज कायम होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि पश्चिम बंगाल में हम दुआरे सरकार चलाते हैं और त्रिपुरा में भी वही चाहते हैं ना कि दुआरे गुंडाराज। त्रिपुरा को दिल्ली से चलाया जा रहा है। हम यह नहीं चाहते। हम चाहते हैं कि त्रिपुरा के लोग त्रिपुरा को चलाएं और नियंत्रित करें।