आसनसोल । भारतीय जनता पार्टी ने आसनसोल जिला में संगठन के लिए सात विधानसभा प्रभारियों की घोषणा की है। यह घोषणा पार्टी के जिला अध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य द्वारा जारी किया गया है। पांडवेश्वर विधानसभा के लिए मधुमिता चटर्जी, रानीगंज विधानसभा के लिए केशव पोद्दार, जामुड़िया विधानसभा के लिए शम्पा रॉय, बाराबनी विधानसभा के लिए राम अधिकारी, आसनसोल दक्षिण विधानसभा के लिए आशा शर्मा, आसनसोल उत्तर विधानसभा के लिए काकली घोष, कुल्टी विधानसभा के लिए प्रशांत चक्रवर्ती को दायित्व दिया गया। भाजपा के इस कदम को आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के रूप देखा जा रहा है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि ये प्रभारी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में संगठनात्मक गतिविधियों को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करने का काम करेंगे। जिला अध्यक्ष देबतनु भट्टाचार्य ने कहा, “यह नियुक्ति पार्टी की रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत हम हर विधानसभा में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करना चाहते हैं।” आसनसोल संगठनात्मक जिले में भाजपा की यह सक्रियता जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।