कोलकाता । 13 महीने की तपस्या, साधना कर रहे कोलकाता दीपक, गणिवर्य रविपद्मसागर महाराज के वर्षी तप का पारणा महोत्सव 30 अप्रैल 2025 को होगा । इस अवसर पर मुम्बई में मुनिराज ध्यान पद्मसागर महाराज, अक्षय पद्मसागर महाराज एवम् 127 श्रावक – श्राविकाओं के तप का भी पारणा होगा । गणिवर्य रविपद्मसागर महाराज ने बताया वर्षी तप का पारणा जैन धर्म में आत्म – शुद्धि, ध्यान और संयम का प्रतीक एवम् महत्वपूर्ण उत्सव है, जो अक्षय तृतीया (आखा तीज) के दिन मनाया जाता है । यह उत्सव उन अनुयायियों द्वारा मनाया जाता है जिन्होंने वर्ष भर उपवास का पालन किया है । मान्यता है कि पारणा महोत्सव में हिस्सा लेने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है । इस तपस्या का पालन करने वाले जैन श्रद्धालु एक दिन भोजन और एक दिन उपवास का पालन करते हुए 365 दिन का अनुष्ठान करते हैं । यह महोत्सव भगवान ऋषभदेव की तपस्या और गन्ने के रस से उनके तप की पारणा की स्मृति में मनाया जाता है । इस महोत्सव में भगवान आदिनाथ की प्रक्षाल पूजा की जाती है । समाजसेवी कमलसिंह रामपुरिया, माणकचंद सेठिया, जतनलाल रामपुरिया, मोहनलाल कोचर, माणकचंद दुगड़, बिमलसिंह रामपुरिया, विजयचंद बैद, राजेन्द्र जैन, रतनचंद बांगाणी, संजय रामपुरिया, विनीत रामपुरिया एवम् समाजसेवियों ने वर्षी तप के पारणा महोत्सव पर शुभकामना दी है ।