कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने राज्य के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में मंगलवार को उनके घर जाकर पूछताछ की है। एक तरफ अभिषेक बनर्जी कोलकाता से रवाना होकर त्रिपुरा में अपने राजनीतिक कार्यक्रम के तहत लैंड हुए थे तो दूसरी ओर सुबह 11:30 बजे के करीब कालीघाट इलाके के हरिश चैटर्जी स्ट्रीट पर स्थित उनके आवास “शांतिनिकेतन” में सीबीआई अधिकारियों की एक टीम पहुंची। केंद्रीय एजेंसी के एक सूत्र ने बताया है कि डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक की पत्नी के बैंक अकाउंट में हुए करोड़ों रुपये के लेनदेन के बाबत उनसे पूछताछ की गई है। हाई कोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले की जांच कर रही सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि कोयला तस्करी के मास्टरमाइंड अनूप मांझी उर्फ लाला ने अरबों रुपये हवाला और विदेशी अकाउंट के जरिए भेजा है। रूजीरा का बैंक खाता सिंगापुर में है जिसमें असामान्य लेनदेन हुआ है। इस बात के भी प्रमाण मिले हैं कि लाला के संबंध बनर्जी से रहे हैं। इसलिए रूजीरा के अकाउंट में हुए लेनदेन के बारे में उनसे पूछताछ की गई है। इसके पहले फरवरी 2021 में उनसे करीब चार घंटे तक सीबीआई की टीम ने पूछताछ की थी।
दूसरी ओर सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा नित सरकार पर हमला बोला है। पार्टी ने कहा है कि राजनीतिक बदले के लिए रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा है। पार्टी के एक नेता ने कहा कि आज जब हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में पहुंचे हैं तब उनके वहां पहुंचने के कुछ ही मिनट बाद रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सीबीआई हरकत में आ गई। भाजपा का डर समझ में आता है। हम कहना चाहते हैं कि भाजपा वालों हम लोग डर कर पीछे हटने वाले नहीं है। आपकी यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की कार्रवाई है और शर्मनाक है।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले ईडी ने भी इस मामले में पूछताछ के लिए रूजीरा को कई बार दिल्ली तलब किया लेकिन वह नहीं गई थीं। इसके बाद उन्हें सोमवार को पत्र भेजकर पूछा गया था कि आपसे पूछताछ करने के लिए अधिकारी आपके घर कब आ सकते हैं?